Sonu Sood के साथ Jacqueline Fernandez पहुंचीं Golden Temple, हो गईं ट्रोल; बोले लोग- `सौ चूहे खा के बिल्ली हज को चली`
सोनू सूद (Sonu Sood) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) इन दिनों अमृतसर में अपनी अगली फिल्म फतेही की शूटिंग कर रहे हैं, इस बीच दोनों Golden Temple पहुंचे और दर्शन किए, लेकिन लोगों ने जैकलीन को इसके लिए जमकर ट्रोल कर दिया..