फ्लावर प्रिंट ड्रेस पहने Rashmika Mandanna ने गणपति के सामने झुकाया शीश, फिर की आरती; खूबसूरती देख लोग हुए फिदा
साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदना (Rashmika Mandanna) की एक वीडियो सामने आईं है. इस वीडियो में वो फ्लावर प्रिंट ड्रेस (Flower Print Dress) पहने गणपति मंडप में पूजा करते नजर आ रही हैं. इनके खूबसूरती के सभी दीवाने है. रश्मिका ने अपने एक्टिंग से सभी को दीवाना बना दिया है..