बॉलीवुड में एक्टर बनने आए थे सुभाष घई मगर बन गए राइटर-डायरेक्टर, फिर ऐसे किया अपना शौक पूरा
सुभाष घई अपने घर से एक्टर बनने निकले थे. पढ़ाई भी एक्टिंग की ही की. मगर इंडस्ट्री में शुरुआती स्ट्रगल और अपनी फिल्मों के नतीजे देखने के बाद उन्होंने तय किया कि लंबी रेस के लिए राइटर-डायरेक्टर बनेंगे. उनका फैसला सही साबित हुआ. वह कैमरे के पीछे जाकर फिल्में बनाने लगे. लेकिन उनकी फिल्मों के एकाध गाने में आप अक्सर एक्टर सुभाष घई की झलक देख सकते हैं. यह उनका कोई सोचा-समझा फैसला नहीं था. कैसे आया उन्हें अपनी फिल्म में दिखने का आइडिया, जानिए...