Suniel Shetty, Jackie shroff और Pankaj Tripathi पहुंचे Eknath Shinde के घर, मंजीरा बजाकर की गणेश आरती
एकनाथ शिन्दे (Eknath Shinde) के घर का एक वीडियो सामने आया हैं. जिसमें आप देख सकते है कि किस तरह सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), जैकी श्रॉफ (Jackie shroff) के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) गणेश आरती करते नजर आ रहे हैं. आरती में तीनों ने मंजीरा बजाकर नाचते नजर आ रहे है..