इतनी रिवीलिंग ड्रेस पहन ट्रोल हुईं Janhvi Kapoor की बहन Khushi Kapoor, लोगों ने पूछा- `सर्जरी कब कराई ?`
Sat, 14 Jan 2023-10:31 am,
एक्ट्रेस जान्ह्वी कपूर (Janhvi Kapoor) की छोटी बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) एक रिवीलिंग ड्रेस के चलते काफी ट्रोल हो गईं. दरअसर खुशी की ड्रेस इतनी छोटी थी कि लोगों को यकिन नहीं हुआ और उन्होंने बोलना शुरू कर दिया कि खुशी ने सर्जरी कराई है.