`बालम थानेदार` से सुपरहिट हुई Pranjal Dahiya का नया डांस वीडियो आया सामने, देख लोग बोले- तुम जान ही ले लो यार
Pranjal Dahiya Dance Video: हरियाणवी डांसर प्रांजल दहिया(Pranjal Dahiya) की फैन फॉलोइंग इन दिनों सिर्फ हरियाणा तक ही सीमित नहीं रह गई है, बल्कि इनके चाहने वाले पूरे भारत में हो गए हैं. उनका कई गाने सुपरहिट(Pranjal Dahiya Superhit Songs) हो चुके हैं जिनपर फैंस जमकर थिरकते हैं. प्रांजल(Pranjal Dahiya latest dance video) का एक नया डांस वीडियो आया है जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. लोग प्यारे-प्यारे कमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने तो लिखा, 'तुम जान ही ले लो यार.' देखें वीडियो.