Esha Gupta खुलेआम बॉयफ्रेंड के साथ हुए इतनी क्लॉज, लोगों ने बोला- `दिल्ली की सर्दी का असर है`
ईशा गुप्ता (Esha Gupta) बॉयफ्रेंड के साथ दिल्ली में घूम रही हैं. दोनों एक साथ काफी क्लोज दिखे. जिसके बाद फैंस के कमेंट्स भी जबरदस्त आने लगे. किसी ने बोला की दिल्ली की सर्दी का असर है तो कोई दिल्ली में ये लोकेशन का अंदाजा लगाने लगा.