फैन ले रहा था सेल्फी जरा सा टच हुआ तो Rakhi Sawant ने बोला- `मैं शादी शुदा हूं पहले की बात अलग है`
Jan 16, 2023, 10:33 AM IST
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड आदिल के साथ निकाह किया है. लेकिन उसके बाद राखी मीडिया के सामने कई बार रोते हुए दिखाई दीं. अब राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें राखी का फैन सेल्फी लेने लगा तो राखी ने उसे बोला कि वो शादी शुदा है पहले की बात अलग थी.