Salman Khan के सेट पर बस इतने कपड़े पहनती हैं लड़कियां..इस बात पर Shehnaaz Gill ने दिया Palak Tiwari को मुंहतोड़ जवाब
पलक तिवारी (Palak Tiwari) का हाल ही में एक इंटरव्यू जबरदस्त वायरल हुआ था. जिसमें पलक ने बताया कि सलमान ने सेट पर बोला है कि लड़कियां ऊपर तक कपड़े पहने क्लीवेज न दिखे. उसी बात को जब एक पत्रकार ने शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) से पूछा तो शहनाज ने इस बात से साफ इनकार किया और सलमान खान (Salman Khan) का बचाव भी किया.