Nora Fatehi ने बेहद टाइट स्किनी ड्रेस में दिखाया हॉट लुक, मुड़कर दिया ऐसा पोज कि लोगों की अटक गईं नजरें
Nora Fatehi Skinny Dress: अपने कमाल के डांस मूव्स के अलावा नोरा फतेही(Nora Fatehi) अपनी बोल्डनेस के लिए भी काफी फेमस हैं. नोरा(Nora Fatehi Dress Collection) का फैशन सेंस फैंस को काफी पसंद है और वह खुद भी फैशन की शौकीन हैं अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने बेहद टाइट स्किनी ड्रेस(Nora Fatehi Skinny Dress) में अपनी हॉटनेस का तड़का लगाया. मुड़कर ऐसा पोज दिया कि लोगों की नजरें ही अटक गईं नजरें. देखें वीडियो.