Urfi Javed का फैशन फॉलो कर रही हैं Shanaya Kapoor, चमकती-धमकती स्कर्ट पर इतना फीका टॉप पहन निकलीं; देख फैंस ने पीटा माथा
सोशल मीडिया पर शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें शनाया ने शिमरी स्कर्ट के ऊपर काफी बेरंग टॉप पहना है. जिसे देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया. एक यूजर ने लिखा उर्फी गुरू निकलेंगी इनकी. तो दुसरे ने लिखा मैम बॉलीवुड के फैशन को नजर लग गई लगता है.