Shama Sikander की बोल्डनेस से ज्यादा उनके कुत्ता पर लोगों ने की चर्चा, किसी हीरोइन से कम नहीं है पप्पी का जलवा
क्षमा सिकंदर (Shama Sikander) एक्टर और मॉडल है. इनकी बॉल्डनेस से आप अगर वाकिफ नहीं है तो इन्हें एक बार गूगल कर लीजिए. खैर क्षमा की हॉटनेस से ज्यादा तो इनके कुत्ते की क्यूटनेस इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई है. वजह क्या है जरा एक बार वीडियो देख लीजिए.