Suryakumar Yadav के लिए कैसा रहा साल 2022? खुद शेयर किए अपने बेस्ट मोमेंट, वीडियो देख फैंस ने कहा- Sixer King sky..
नया साल आज से शुरू हो गया है, लेकिन अगर हम 2022 की बात करें तो भारतीय क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए यह सबसे अच्छा साल रहा, सूर्या ने पूरे साल के अपने खुशी के पल अपने प्रशंसकों के साथ साझा किए।