Video: अपनी बेटी की छठी सेरेमनी पर Swara Bhasker ने गाया लोक गीत, शेयर की पहली तस्वीर
Swara Bhaskar Daughter face reveal : एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी बेटी राबिया की छठी सेरेमनी की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें स्वरा बेहद ही खुशी के साथ भारतीय लोक गीत गाते हुए दिखाई दे रही हैं. आप भी देखिए स्वरा और उसकी बेटी की एक झलक.