इश्क मुश्क छिपाए नहीं छिपता... गोवा में खुलेआम Kiss, एयरपोर्ट पर नजर नहीं हट रही; इस कपल के चर्चे चारों तरफ..
सोशल मीडिया पर सेलेब्स की नजदीकियों के चर्चे खूब होते रहते हैं, अब इस लिस्ट में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और विजय वर्मा (Vijay Varma) का नाम जुड़ गया है, दोनों का किस करते हुए का वीडियो पहले ही वायरल हो चूका हैं.