Tamannaah Bhatia के लिए फैन ने हाथ पर बनवाया टैटू, तो एक्ट्रेस हो गईं इमोशनल, फूट-फूटकर रोती आईं नजर
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें जिसमें उनकी एक फैन ने हाथ पर उनका टैटू बनवा लिया, जिसे देखकर तमन्ना इमोशनल हो गईं, वहीं सबके सामने रोती नजर आईं...