दुर्गा पंडाल में जमकर नाचीं Sushmita Sen, पिंक साड़ी में बंगाली बाला बनकर फैंस को किया हैरान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का धनुची डांस (Danuchi Dance). सुष्मिता पिंक कलर की साड़ी पहन हाथ में खप्पर हाथ में लेकर झूम-झूमकर नाची एक्ट्रेस. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सुष्मिता सेन अपनी बेटियों के साथ पंडाल में पहुंची थीं.