Kartik Aaryan से मिलने के लिए बेताब दिखा छोटा बच्चा, जब मिला शहजादे से तो सुनाने लगा `भूल भुलैया` का गाना
बॉलीवुड (Bollywood) सुपरस्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपने आने वाली मूवी को लेकर चर्चा में वहीं कार्तिक की फैंस की लिस्ट भी बढती जारी हैं, जिसमें छोटे बड़े सब शामिल हैं, एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें एक छोटा बच्चा कार्तिक से मिलने के लिए बेताब दिखा..