बेटे की सगाई में Salman Khan के गाने `वाह वाह राम जी` पर झूम-झूमकर नाचा पूरा अंबानी परिवार, देखते रह गए सारे मेहमान
अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की अंबानी हाउस एंटीलिया में काफी धूमधाम से सगाई की वहीं, सगाई में आप देख सकते हैं कि पूरा अंबानी परिवार अपनी होने वाली बहू के स्वागत में झूम-झूमकर नाचा, वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं..