अमिताभ के साथ गाना शूट करने के बाद देर तक रोती रही यह एक्ट्रेस, फिर कभी नहीं किया ऐसा काम...
अमिताभ बच्चन के साथ काम करना हर ऐक्ट्रेस का सपना रहा है। 1980 और 1990 के दशक की शानदार अभिनेत्री स्मिता पाटिल ने उनके साथ दो फिल्में की। पहले शक्ति, फिर नमक हलाला। स्मिता सोच-समझ कर भूमिकाएं चुनती थीं। नमक हलाल उन्होंने अमिताभ के कहने पर की। परंतु फिल्म में उन्हें कैमरे के सामने कुछ ऐसे अवतार में आना पड़ा, जो उनके मुताबिक सही नहीं था। शूटिंग के बाद वह देर तक रोती रहीं। क्या था मामला...