ये जानवर नहीं बना किसी का दोस्त, लेकिन दिलीप कुमार ने इसे घुमाया कंधे पर बैठाकर...
फिल्मों में अब जानवरों के इस्तेमा पर लगभग पाबंदी है. पर्दे पर कॉकरोच भी दिखाना हो तो प्रोड्यूसर-डायरेक्टर को कंप्यूटर ग्राफिक्स ने बनवाना पड़ता है. मगर एक दौर में ऐसा नहीं था. जानवर कहानी का हिस्सा होते थे. शेर, बाघ, हाथी, घोड़े, बंदर, गाय, बकरी, कुत्ते और सांप से लेकर बाज तथा कबूतर तक हीरो-हीरोइन के दोस्त बन कर दिखे हैं. मगर दिलीप कुमार अपनी एक कामयाब फिल्म में ऐसे जानवर के साथ आए, जो किसी अन्य फिल्म में हीरो-हीरोइन का दोस्त नहीं बना. जानिए वह कौन सी थी वह फिल्म और कौन सा था जानवर...