गदर 2 की सक्सेस पार्टी में दबंग अंदाज में पहुंचे बॉलीवुड के तीनों खान, स्टाइल देख खूब बजी सीटियां
Sep 03, 2023, 11:33 AM IST
गदर फिल्म की सक्सेस पार्टी में तीनों खान एक साथ नजर आए. इनके काफी सारे फैंस है. इनकी मूव्स काफी हिट होती हैं. वीडियो में आप देख सकते है की शाहरुखान अपने फैमिली के साथ नजर आ रहे है. इन तीनों की एंट्री पर लोगों ने काफी सीटियां बजी....