Shah Rukh-Salman के फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज, सोशल मीडिया पर वायरल हुए ये वीडियो
Tiger-3 Release latest News: अभिनेता सलमान खान(salman khan) और शाहरुख खान(shah rukh khan) के फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला है. टाइगर-3(Tiger-3 News) की रिलीज से पहले फैंस को ये वीडियो देखकर काफी ख़ुशी होने वाली है. दरअसल, सलमान और शाहरुख मुंबई के सीएम एकनाथ शिंदे(CM Eknath Shinde) के गणपति समारोह में एक साथ दिखे. इसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. देखें.