90s की दो टॉप एक्ट्रेसेज ने सालों बाद किया अपने ही गाने पर डांस, देख लोग बोले-आज भी कायम जवानी
करिश्मा कपूर और सोनाली बेंद्रे 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस में एक थी. दोनों ने अपने फिल्म के गाने म्हारे हिवड़ा पर साथ मिलकर जमकर डांस किया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.