बेडशीट ओढ़ घर से बाहर निकलीं Neha Kakkar, लोगों ने कर दिया ट्रोल; पूछा- Urfi Javed से हुईं इंप्रेस ?
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का स्टाइल फैंस को पसंद नहीं आ रहा. इसलिए जब भी उनकी कोई वीडियो सामने आती हैं सिंगर को ट्रोल होना ही पड़ता है. इस वीडियो में लोगों ने नेहा को बेडशीट की ड्रेस में देखा तो ट्रोल कर दिया.