Tunisha Sharma Death: तुनिशा शर्मा की मौत पर TMKOC एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात
तुनिशा शर्मा(Tunisha Sharma) की मौत की खबर से टीवी इंडस्ट्री गम में डूबी हुई है. हर किसी का दिल भारी है और आंखें नम हैं. तुनिशा शर्मा के सुसाइड पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम नेहा मेहता (Neha Mehta) ने बड़ी बात कही हैं. अपनी बातचीत के दौरान उन्होंने यंग जनरेशन को मोटिवेट किया.