शादी में डीजे पर दो हरियाणवी लड़कियों ने काटा बवाल, `पानी छलके` पर सपना चौधरी को दे रही हैं मात
Haryanvi Girl Dance: सोशल मीडिया पर हरियाणवी लड़कियों का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें डीजे पर चढ़कर लड़कियों ने सपना चौधरी के गाने पानी छलके पर बवाल काट दिया. इन लड़कियों ने सपना से भी प्यारे स्टेप्स किए. वैसे इस तरह के वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल होते हैं. हर कोई हरियाणवी गानों पर वीडियोज देखना खूब पसंद करता है. तो अगर आप भी हरियाणवी डांस देखना पसंद करते हैं तो तुरंत इस वीडियो पर क्लिक कर लो.