दो शेरों ने भैंस पर किया हमाल, तभी जानवर ने मिनटों तक किया सामना; जंगल का राजा भी दुम दबाकर भागा!
हर जरुरी नहीं होता जो कमजोर दिखें वो कभी कुछ नहीं कर सकता है. इसी बातों को झूठा साबित करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दो शेरों ने भैंस पर किया जोरदार हमला, तभी भैंस ने भी किया सामना और जंगल का राजा को भी दुम दबाकर भागाना पड़ा..