पिंक बालों में गजरा लगाकर ग्रीन बिकिनी पहन दिखीं Urfi Javed, फिर कुर्सी पर बैठकर खाने लगीं नाशपाती
वायरल हुआ उर्फी जावेद (Urfi Javed) का नया लुक. अब बिकिनी पहन कुर्सी पर बैठकर नाशपाती खाते दिखीं उर्फी. लुक पर कुछ लोग मर-मिटे तो कईयों ने गालियां देना शुरू कर दिया. उर्फी जावेद को एक युजर ने सलाह दे डाली की तुम बिग बॉस में ट्राई करो. आपने देखा ग्रीन बिकिनी में उर्फी का बार्बी गर्ल अंदाज.