उर्फी जावेद ने कराए बुढ़िया जैसे सफेद बाल ? वीडियो देख लोगों ने बनाया मजाक बोले- अब ये विक्रम का बेताल बनेगी...
वाह उर्फी! अब बालों का रंग बदलकर सोशल मीडिया पर सनसनी मचाने में कामयाब हो गई उर्फी. नई ड्रेस और लुक देखने को बेताब हो रहे हैं लोग. ऐसा इसलिए क्योंकि उर्फी ने अपने बालों का रंग बदल डाला है. रंग क्या कराया है वो तो आपको आने वाले उर्फी के नए लुक से ही पता चल पाएगा.