कभी हाथ रख छिपाई इज्जत तो कभी लिया सीढ़ी का सहारा, गुलाबी बालों में अटपटे ड्रेसिंग के साथ Urfi Javed ने मचा डाली तबाही
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है. जिसमें उर्फी ने गुलाबी बालों के साथ एक से एक अतरंगी कपड़े पहन कर हुस्न के जलवे बिखेरे हैं. उर्फी का ये फोटोशूट देख लोग बोले होली से पहले दिखा दिया टीजर.