Urfi Javed ने अब पहनी मुन्नी बदनाम हुई ड्रेस, पैंट की जगह लपेट ली पन्नी, चलना-फिरना भी हो गया मुश्किल
अपने DIY आउटफिट्स के लिए जानी जाने वाली, उर्फी जावेद (Urfi Javed)कभी भी अपने कपड़ों की चॉइस से सभी को हैरान करने से नहीं चूकती हैं। अब, अभिनेत्री ने काले रंग की मोनोकिनी पहनकर शहर में कदम रखा, जिसे उन्होंने पूरी तरह से पारदर्शी डाइनिंग टेबलक्लोथ से बनी स्कर्ट के साथ पेयर किया..