Urfi Javed ने पैंट का ही बनाया टॉप, एक पहनी नीचे तो दूसरी ऊपर..फिर कैमरे के सामने आकर बनाया बहाना बोलीं-पुराना आउटफिट हुआ खराब तो ये बना डाला
उर्फी जावेद (Urfi Javed) का नया लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लुक में देखिए उर्फी ने डेनिम पैंट का ही टॉप बना डाला. जिसके बाद पैप्स ने पूछा की पैंट ही क्यों पहनी तो बोलीं पुराना आउटफिट खराब हो गया था. इसलिए जल्दबाजी में ये पहनना पड़ा.