`देर हो रही जल्दी पहुंचना है`... पैरों में थी हील्स, फिर टाइट ड्रेस में Urfi ने लगाई ऐसी दौड़, देख यूजर्स की नहीं रुक रही हंसी
सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद (Urfi) का नया लुक खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस बार उर्फी ने गोल्डन कलर की ऐसी ड्रेस पहन रखी है कि उनके लिए कोई भी काम करना मुश्किल हो रहा है. चलना, फिरना, बैठना सब मुश्किल हुआ..