अपने ही फटे कपड़ों को ढकने के लिए Urfi Javed ने लपेट ली चुन्नी, अजीब फैशन देख ठनक गया दीदीयों का माथा
Urfi Javed New Video: उर्फी जावेद का एक नया लुक खूब वायरल हो रहा है. जिसमें उर्फी ने अप्सरा स्टाइल के कपड़े पहने हुए हैं. लेकिन उन कपड़ों को ढकने के लिए अलग से दुपट्टे का सहारा लगाया. जिसे देखकर सोशल मीडिया पर दीदीयां ही भड़क उठी. एक ने लिखा ये तो बेशर्म है और बेशर्म रहेगी. तो दूसरे ने बोला 100-200 मुझसे लेले बहन लेकिन कपड़े तन ढकने के लिए पहना कर. आप भी बताएं आपके क्या विचार हैं.