फल तक को न छोड़ने वाली Urfi Javed ने अब गोडाउन की बोरी चोरी कर बनाई ड्रेस, देख दीदीयां बोलीं- आदिवासी तुमसे अच्छी ड्रेस बना लें..
न फल छोड़ती है ना घर का सामान उर्फी जावेद (Urfi Javed) का कैसा पसंद है आपको अंदाज ? अब गोडाउन की बोरी चुराकर बना दिया टॉप और स्कर्ट. देखते वाले बस घूरते ही रह गए. मजेदार फैशन सेंस को आप कितनी रेटिंग देंगे. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो.