स्टेज पर Urvashi Rautela से चिपक गया साउथ के इस बड़े सुपरस्टार का हाथ, फिर जो हुआ उसे देखकर था हर कोई हैरान...
चिरंजीवी अपनी स्पीच में उर्वशी (Urvashi Rautela) की तारीफ कर रहे थे, उर्वशी से हाथ मिलाते हुए चिरंजीवी ने ऐसा अभिनय किया जैसे उनका हाथ उर्वशी से चिपक गया हो, उन्होंने किसी को अपना माइक देकर अपना हाथ छुड़ाया और कहा कि मेरा हाथ इसलिए चिपक गया था क्योंकि मेरे हाथ में नहीं मेरे दिल में चुंबक है.