ड्रेस है या बवाल! सबके सामने बार-बार ऊपर से खिसकती ड्रेस से उर्वशी हुईं परेशान, फैंस बोले- `अब छिपाने से कोई फायदा नहीं`
Oops moment: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ऊप्स मूमेंट का शिकार होते-होते बचीं. वीडियो में उर्वशी अपनी टीम के साथ एक ड्रेस का ट्रायल कर रही थीं. तभी उनकी ड्रेस खिचकने लगी. हालांकि, वक्त रहते उन्होंने सब कुछ को संभाल लिया.