`राहा` की मॉम Alia Bhatt ने स्विमिंग पूल में किया रिलैक्स, पिंक बिकीनी लुक देख बस इसी जगह टिकी लोगों की नजर
एक्ट्रेस आलिया भट्ट(Alia Bhatt) और रनबीर कपूर(Ranbir Kapoor) एक बच्चे के माता-पिता हैं. उन्होंने अपने बच्चे का नाम 'राहा' रखा है. आलिया भट्ट(Alia Bhatt Swimming Pool Video) ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह काफी चिल करती नजर आ रही हैं. पिंक बिकीनी(Alia Bhatt Bikini Video) में देख लोगों की धड़कनें बढ़ गईं. लोग एकटक निहारते ही रह गए. देखें वीडियो.