Vicky Kaushal बने `कान्हा`, मुंबई के सबसे बड़े दही हांडी कार्यक्रम में फैंस के बीच जाकर फोड़ी मटकी
एक्टर विक्की कौशल का दही हांडी सेलिब्रेशन का वीडियो सामने आया है. उन्होंने मुंबई के सबसे बड़े दही हांडी कार्यक्रम में फैंस के बीच जाकर हिस्सा लिया. इतना ही नहीं उन्होंने कान्हा बनकर मटकी भी फोड़ी. देखें वीडियो.