Katrina Kaif को छोड़ लाइव शो में Shehnaaz Gill की आंखों में खोए Vicky Kaushal !
Dec 10, 2022, 16:31 PM IST
मशहूर बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और पंजाबी स्टार शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरे हुए हैं उरी फेम एक्टर हाल ही में सिंगर के चैट शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ (Desi Vibes With Shehnaaz Gill) में आए थे इस दौरान एक्टर ने पंजाबी की कैटरीना कैफ शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) संग आंख मिलाते हुए नजर आए.