Vidya Balan ने पहना ऐसा ब्लैक आउटफिट, देखते की लोगों को याद आई `डर्टी पिक्चर`; बोले- सेम टू सेम...
विद्या बालन (Vidya Balan) काफी फेमस एक्ट्रेस हैं. खासकर वह डर्टी पिक्चर के बाद से तो एक अलग ही नाम बना चुकी हैं. उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ब्लैक आउटफिट पहने नजर आ रही हैं. इसे देख फैंस को डर्टी पिक्चर की याद आ गई. एक यूजर ने लिखा दिया- ये तो बिल्कुल उसी मूवी जैसी ड्रेस है.