इंडिया के अनसीन हीरोज की कहानी पर बनी है Vidyut Jammwal की फिल्म IB71,आपने देखी क्या ?
देशभक्ति की फिल्म लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती है ऐसे में विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की ये मूवी लोगों के मन में एक्साइटमेंट लेकर आई है. इसकी कास्ट में विद्युत जामवाल, अनुपम खेर, विशाल जेठवा, अश्वथ भट्ट, दलीप ताहिल, डैनी सुरा, सुरवत जोशी और दिवाकर ध्यानी मैं किरदार अदा कर रहे हैं. आप भी देखें ये धमाकेदार ट्रेलर...