फैशन शो में दिखा Vijay Varma का खास अंदाज, शेरवानी पहन ली दूल्हे की तरह एंट्री, हर कोई Tamannaah Bhatia को ढूंढता आया नजर
बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा ने फैशन शो के दौरान अपना एक अलग ही अंजाद दिखाया है. उन्होंने शो के दौरान शेरवानी और धोती पहन दूल्हे की तरह एंट्री ली, जिसके बाद वहां बैठे दर्शक उनके लुक को देख हैरान रह गए और उनकी गर्लफ्रैंड तमन्नाह भाटिया को ढूंढते नजर आए.