सपना चौधरी से भी ज्यादा डीजे पर बवाल काट गई ये भाभी, `तने आंख्या में बसा लूं मैं जले` पर दिए ऐसे रिएक्शन सुपरहिट हो गया वीडियो
देसी भाभी ने डीजे पर ऐसा बवाल काटा है कि वीडियो देखकर आप भी करेंगे तारीफ. सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं. भाभी ने तने आंख्या में बसा लूं मैं जले पर इतना बढ़िया डांस किया है कि एक्सप्रेशन में सपना चौधरी को भी कर दिया फेल.