चटक लाल साड़ी पहन अनन्या पांडे ने अपने खूबसूरती से मचाया गदर, सारा और कियारा को किया फेल
अनन्या पांडे (Ananya Pandey) वेस्टर्न के साथ-साथ ट्रेडिशनल लुक (Traditional look) में भी काफी सेक्सी लगती हैं. इस वीडियो में वो चटक लाल साड़ी (Red Saree) पहन गणेश पूजन (Ganesh Puja) में नजर आ रही हैं. जिसको देखकर लोगों ने काफी तारीफ की हैं.