वाह भैया, गजब कर दिया! करंट के तारों से बचने के लिए हाथी ने दौड़ाया ऐसा दिमाग, Video देख सुपरफैन हो जाएंगे आप
अरे ये तो गजब कर दिया गजराज ने. चलिए वीडियो देखते ही पहले शब्द आपके यही होने चाहिए. अब वीडियो की कहानी सुनिए...जंगली हाथी ने गजब समझदारी दिखाई है. रोड क्रॉस करने के लिए करने लगा तारों को चेक कहीं करंट तो नहीं है. फिर कन्फर्म करते ही लगा दी सड़क पार दौड़. देखिए जरा ये मजेदार हाथी का वायरल वीडियो.