इस एक गलतफहमी ने कर दिया Shah Rukh Khan-Ajay Devgn को दूर, कभी साथ नहीं की फिल्म, काजोल भी हुईं मजबूर
लोग अक्सर जानना चाहते हैं कि क्या वजह है, जो शाहरुख खान और अजय देवगन ने कभी साथ में कोई फिल्म नहीं कीॽ सच यह है कि दोनों ने करियर के शुरुआती दिनों में एक फिल्म साथ-साथ साइन की थी. मगर फिर ऐसे हालात बने कि वे साथ काम नहीं कर पाए. बात इतनी-सी होती तब भी ठीक था, मगर दोनों के बीच जो गलतफहमी पैदा हुई उसने उन्हें कभी साथ नहीं आने दिया. जानिए पूरा किस्सा.