अमिताभ बच्चन से क्यों डर गई थीं माला सिन्हा, एक फिल्म के बाद फिर कभी नहीं किया साथ में काम
अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में पचास साल से ज्यादा हो चुके हैं. कहते हैं कि अमिताभ समय की नब्ज पढ़ना खूब जानते हैं. उनके स्टारडम को बनाए रखने में जिस बात का बड़ा रोल है, वह है उनकी समय की पाबंदी. उनके साथ काम करने वाला हर व्यक्ति इस बात के लिए उनका कायल है. ऐसा नहीं है कि अमिताभ ने करियर में आगे बढ़ते हुए समय की कद्र करना सीखा. वह शुरुआत से ही वक्त के पाबंद रहे. इसका असर दूसरों पर भी पड़ा. वक्त की पाबंद की यह किस्सा अमिताभ के करियर के शुरुआती दिनों का है. क्यों एक्ट्रेस माला सिन्हा अमिताभ बच्चन से डर गईं और फिर उन्होंने क्या किया. जानिए...