`विंक गर्ल` Priya Prakash Varrier ने बोल्ड अंदाज से ढाया कहर, पिंक लहंगे में फिगर देख फैंस को लगा करंट
सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं प्रिया प्रकाश वॉरियर (Priya Prakash Varrier) ने एक बार फिर फैंस को अपनी अदाओं से दीवाना बनाया है. विंक गर्ल के नाम से मशहूर प्रिया 2018 में मोस्ट सर्च की जाने वाली भारतीय बनी थीं. अब प्रिया का ये लुक देख फैंस को 440 वोल्ड का झटका लगा है.